रामपुर: शहर के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने अपने आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा विधायक ने विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे जनपद से सभी धर्म के लोगों को होली मिलन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में आए सभी लोगों से विधायक आकाश सक्सेना ने गले मिलकर बधाई दी. इस होली मिलन कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सहित भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.
रामपुर में भाजपा विधायक के होली मिलन समारोह में पहुंचे मुख्तार अब्बास नकवी - रामपुर में भाजपा का होली मिन समारोह
रामपुर में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शिरकत की.
![रामपुर में भाजपा विधायक के होली मिलन समारोह में पहुंचे मुख्तार अब्बास नकवी होली कार्यक्रम में शामिल अन्य भाजपा नेता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-18030548-thumbnail-4x3-imagemohini-1.jpg)
होली कार्यक्रम में शामिल अन्य भाजपा नेता
भाजपा विधायक के होली में कार्यक्रम शामिल लोग
गौरतलब है कि शहर विधानसभा में आजादी के बाद से एक बार भी कमल का फूल नहीं खिला था. लगभग 42 साल से आजम खान का रामपुर विधानसभा सीट पर कब्जा था. आकाश सक्सेना ने 42 साल बाद आजम खान के विधायकी के किले को ध्वस्त कर भाजपा का परचम लहराया था. इसलिए यह अपने आप में एक ऐतिहासिक जीत मानी जाती है.
यह भी पढ़ें:बोले भाजपा नेता आकाश सक्सेना, अब नहीं मिलेंगे आजम खान की भैंस ढूंढने वाले अधिकारी