रामपुर:यूपी में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है. माफिया के खिलाफ बुलडोजर से उनकी अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया जा रहा है. फिर भी अपराधी खुलेआम असलहे के दम पर लोगों को धमकाने की अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. रामपुर में एक शख्स के दूसरे शख्स को खुलेआम तमंचे के बल पर धमकाने का वीडियो आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया.
वायरल हुए इस वीडियो का पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को संज्ञान लिया. इसके बाद इस शख्स को पकड़ने के लिए टीमें मनाईंं. टीमों ने धमकाने वाले शख्स को दबोचा लिया. दबोचने के बाद उसके खिलाफ धमकाने और शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई. अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. इसमें एक शख्स दूसरे शख्स को तमंचे से धमका रहा है.