उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली चेकिंग के लिए पहुंचे एसडीओ, तो बीजेपी नेता ने धक्का मारकर भगाया - SDO of Electricity Department assault

रामपुर के स्वार तहसील का 2 माह पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बिजली की चेंकिंग के लिए गए, एसडीओ और बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट और अभद्रता की गई थी. अभद्रता करने वाले वीडियो में खुद को बीजेपी का नेता बता रहे हैं.

viral Video of SDO
viral Video of SDO

By

Published : Jun 29, 2023, 8:06 AM IST

घटना का वायरल वीडियो.

रामपुरःजिले के स्वार तहसील का दो माह पुराना एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. तहसील के बिजार खाता गांव में बिजली विभाग की टीम चेकिंग के लिए गई थी. यहां उनसे अभद्रता की गई. वायरल वीडियो में 2 व्यक्ति बिजली विभाग के एसडीओ और कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की करते देखे जा रहे हैं. 1 मिनट 57 सेकंड का यह वीडियो है, अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

दरअसल, 2 माह पहले एसडीओ भगवत सिंह और बिजली विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में चेकिंग अभियान पर थे. इसी दौरान एक मकान मालिक से एसडीओ की बहस हो गई. मकान का मालिक एसडीओ से बदतमीजी करने लगा. वायरल वीडियो में वह खुद एसडीओ पर ही बिजली के चोरी का आरोप लगाते हुए रुपये ऐंठने की बात कहता नजर आ रहा है.

वीडियो में मकान का मालिक कह रहा है कि 'बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का कहां-कहां से कितने पैसे बंधे हुए हैं. सब पता है. एसडीओ स्टोन क्रेशर पर चोरी करा रहे हैं. सरदारों के डेरे पर मोटर चल रही है. उनसे पैसे लिए जा रहे हैं. स्टोन क्रेशर से एसडीओ लाखों रुपये ले रहे हैं और हम जैसे छोटे लोग, जो बिल जमा कर रहे हैं. हमारी चेकिंग कर रहे हैं और स्टोन क्रेशर पर चोरी की बिजली जलवा रहे हैं.' इसी दौरान मौके पर एक और व्यक्ति पहुंचता है और उसके बाद दोनों एसडीओ और बिजली कर्मचारियों से बदसलूकी शुरू कर देते हैं. वीडियों में खुद को सत्ता पक्ष का नेता बताते हुए मकान का मालिक एसडीओ से गाली-गलौच और धक्का-मुक्की करता नजर आ रहा है.

मामले को लेकर कोतवाली स्वार के एसएचओ अजय कुमार ने बताया कि यह वीडियो 2 महीने पुराना है. इसमें एसडीओ भगवत सिंह बिजार खाता गांव में चेकिंग के लिए गए थे. यहां पर उनके साथ बदतमीजी की गई थी. उनसे गाली-गलौच और धक्के देकर भगाया था. इस मामले पर एसडीओ भगवन सिंह की ओर से 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ेंःसरकारी अधिकारियों के बीच फैले हैं शिक्षा माफिया: HC

ABOUT THE AUTHOR

...view details