उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी और उत्तराखंड में ठगी करने वाला दस हजार इनामी ठग गिरफ्तार

रामपुर पुलिस ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश (UP Uttarakhand Rewarded criminal) के कई जनपदों में लोगों से ठगी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 7:20 PM IST

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने दी जानकारी

रामपुर:उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई अलग-अलग जनपदों में भोले भाले लोगों से ठगी करने वाले 10 हजार के इनामी विनोद कुमार शर्मा को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. पिता और पुत्र दोनों मिलकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में ठगी कर लोगों से जेवरात लूट चुके हैं. आरोपी बेटे को कुछ दिन पहले ही रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन, पिता फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था. पुलिस ने आरोपी से ठगी की हुई कुछ अंगूठिया भी बरामद की हैं. एसपी ने कहा अब इन दोनों पिता पुत्र पर गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी.

जिले में पिछले महीने दिनदहाड़े जेवरात ठगी कर चोरी की घटनाएं हुई थी. जिसकी वजह से रामपुर पुलिस पर काफी सवाल खड़े हो रहे थे. पिता पुत्र की यह जोड़ी मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर निकले कुछ लोगों को बहला फुसलाकर उन्हें ठगने का काम करती थी. इस मामले में पिता विनोद कुमार शर्मा और उसका बेटा विवेक शर्मा दोनों ही मुख्य आरोपी थे. इन दोनों के खिलाफ कोतवाली सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया था. कुछ दिन पहले विवेक शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन, पिता विनोद कुमार शर्मा फरार हो गया था. पुलिस को मुखबिर से विनोद कुमार शर्मा के रामनगर में होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़े-महिला ने की मकान मालिक से ठगी, नकली सोने की ईंट देकर हड़पे लाखों रुपये, मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि विगत दिनों जनपद में ठगी की कई घटनाएं हुई थी. जहां पर भोले भाले लोगों को ठगी कर उन्हें बहला फुसला कर उनके जेवरात उतार लिए गए थे. इस संबंध में विगत माह हमने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कीया था. विवेक से जब इस मामले में पूछताछ की गई तो पता चला की इस ठगी में विवेक का पिता भी शामिल है. उसका नाम विनोद कुमार शर्मा है. उसने एक ज्वेलर्स के यहां पुलिस वाला बनकर रौब दिखाते हुए 17 अंगूठियां भी ठग ली थी. वह कई दिनों से फरार चल रहा था.

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि मैंने विनोद कुमार शर्मा पर 10000 का इनाम भी घोषित किया था. आरोपी को पकड़ने में जनपद की पुलिस, सीओ सिटी और इंस्पेक्टर सिविल लाइंस की पूरी टीम लगी हुई. आज पुलिस को फरार आरोपी विनोद कुमार शर्मा के रामनगर में होने की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विनोद कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से पहले ठगी की गई दो अंगूठियां बरामद की है. आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज हैं. उत्तराखंड और यूपी के कई जनपदों में इसके द्वारा ठगी की गई है. इन विभिन्न मुकदमों को देखते हुए जल्द ही दोनों बाप बेटों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जो भी अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की गई है, उसे भी जप्त कीया जाएगा.

यह भी पढ़े-मुद्रा योजना लोन के नाम पर युवती अपने साथियों के साथ करती थी ठगी, तरीका जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details