रामपुर :समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के करीबी ठेकेदारों के यहां आईटी की रेड 27 अक्टूबर से ही जारी है. इनकम टैक्स की 13 टीमें यह कार्रवाई कर रहीं हैं. शनिवार को भी टीम ने आजम के करीबी ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की.
पूर्व सभासद के घर पहुंची टीम :आजम खान के करीबी ठेकेदारों के यहां 13 ठिकानों पर आईटी की रेड एक साथ हुई. लगभग 6 ठिकानों पर आईटी की रेड अभी भी जारी है. बाकी 7 ठिकानों पर आईटी की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. आईटी की टीम अभी भी डेरा जमाए हुए हैं. आजम खान के बेहद करीबी पूर्व सभासद और ठेकेदार फरहत अली खान माल सिनेमा रोड निवासी हैं. उनके आवास पर कल से ही आईटी की टीम मौजूद है. फरहत अली खान से और उनके परिवार वालों से पूछताछ जारी है. कल फरहत अली खान के यहां लखनऊ के मशहूर गोल्ड स्पेशलिस्ट कन्हैयालाल को भी आईटी की टीम ने बुलाया था.
कल से ही पूछताछ कर रहे अफसर :घेर नज्जू का निवासी ठेकेदार असद खान के आवास पर भी आईटी की टीम मौजूद रही. असद खान भी आजम खान के बेहद करीबी बताए जाते हैं. वह बड़े ठेकेदार भी हैं. इन्होंने सपा सरकार में कुछ विकास कार्य भी कराए हैं. झूले वाली इमली निवासी नईम खान भी ठेकेदार हैं. वह भी आजम खान के बेहद करीबी माने जाते हैं. सपा सरकार में नईम खान ने कई विकास कार्य कराए हैं. आईटी के टीम ने इनके आवास पर भी जाकर पूछताछ की.