उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के किसान से 10 लाख की ठगी, स्विट्जरलैंड में रह रहे पोते के नाम से फ्रॉड

रामपुर के एक किसान से साइबर ठग ने 10 रुपये की ठगी कर ली. किसान का नकली पोता बनकर साइबर ठग ने ऐसा पासा फेंका कि बुर्जुग किसान तुरंत उसके झांसे में आ गया.

cyber Fraud from farmer in rampur
cyber Fraud from farmer in rampur

By

Published : Jun 20, 2023, 10:11 AM IST

पीड़ित किसान गुरविंदर सिंह पन्नू

रामपुरःजिले के थाना कैमरी क्षेत्र में एक किसान से 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने स्विट्ज़रलैंड में रह रहे पोते के नाम से किसान को अपना शिकार बनाया और 3 बार में 10 लाख रुपये ऐंठ लिए. ठगी का पता चलने के बाद सोमवार को किसान ने अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

क्षेत्र के नगला गांव के रहने वाले पीड़ित किसान गुरविंदर सिंह पन्नू ने बताया कि उनका पोता रन प्रीत सिंह स्विट्जरलैंड में नौकरी करता है. उनके पास 15 मई 2023 को फोन आया. फोन पर उनका नकली पोता बन कर ठग ने कहा, 'दादा जी पहचाना, मैं रनप्रीत बोल रहा हूं. आपका पोता. मुझे आपसे कुछ बात करनी है. लेकिन, आप घर में या किसी और को कुछ नहीं बताओगे. इंडिया में एक एजेंट है, जिसका 10 लाख रुपये मुझे देना है. वह मेरे ऊपर दबाव बना रहा है. वह कह रहा है कि अगर पैसे नहीं दिए, तो वो मुझे इंडिया वापस भिजवा देगा. उसने मेरे ऊपर मुकदमा भी करा दिया है. आप मुझे 10 लाख रुपए दे दो.'

पीड़ित के अनुसार, ठग को अपना पोता समझकर उसकी परेशानी सुनकर उनका दिल पसीज गया. उन्होंने 3 बार में अलग-अलग खातों से उसके बताए अकाउंट में 10 लाख रुपये ट्रांसफर किए. पहली बार 15 मई को 3,90,000. इसके बाद 18 मई को 1,60,000 और 22 मई को 4,50,000 रुपये. वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम ने इस मामले की जांच की थी. उनके अकाउंट से कुछ हेरफेर हुआ है. अभी जांच चल रही है. 10 लाख रुपये का मामला है. एफआईआर दर्ज की गई है. जल्द ही कार्रवाई कर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःमादक पदार्थों की तस्करी से हासिल की अवैध सम्पत्ति,दो गैंगेस्टर्स की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details