रामपुरःजिले के थाना कैमरी क्षेत्र में एक किसान से 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने स्विट्ज़रलैंड में रह रहे पोते के नाम से किसान को अपना शिकार बनाया और 3 बार में 10 लाख रुपये ऐंठ लिए. ठगी का पता चलने के बाद सोमवार को किसान ने अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्षेत्र के नगला गांव के रहने वाले पीड़ित किसान गुरविंदर सिंह पन्नू ने बताया कि उनका पोता रन प्रीत सिंह स्विट्जरलैंड में नौकरी करता है. उनके पास 15 मई 2023 को फोन आया. फोन पर उनका नकली पोता बन कर ठग ने कहा, 'दादा जी पहचाना, मैं रनप्रीत बोल रहा हूं. आपका पोता. मुझे आपसे कुछ बात करनी है. लेकिन, आप घर में या किसी और को कुछ नहीं बताओगे. इंडिया में एक एजेंट है, जिसका 10 लाख रुपये मुझे देना है. वह मेरे ऊपर दबाव बना रहा है. वह कह रहा है कि अगर पैसे नहीं दिए, तो वो मुझे इंडिया वापस भिजवा देगा. उसने मेरे ऊपर मुकदमा भी करा दिया है. आप मुझे 10 लाख रुपए दे दो.'