रामपुरःजिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 6 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई. हत्यारोपी पड़ोस के रहने वाला एक किशोर है, जिसकी उम्र 12 साल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से जब पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ. हत्यारोपी ने खुद अपना गुनाह पुलिस के सामने कूबुल किया. पुलिस ने बताया कि किशोर शराब और स्मैक के नशे का आदी है. हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बच्चे का शव और आलाकत्ल बरामद कर लिया. इसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र में शनिवार को एक बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी. क्षेत्र के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनका बच्चा सुबह 10 बजे से गायब है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम बच्चे की तलाश में निकली. टीम व्यक्ति के घर पर पहुंचकर आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एक 12 साल के किशोर ने बच्चे की हत्या करने की बात कही.