उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग ने मीटर से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 4 आरोपी फरार

रामपुर में बिजली विभाग ने मीटर से छेड़छाड़ (Rampur electricity meter tampering case) में तीन आरोपियों को पकड़ा. टीम फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. टीम जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चला रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 3:36 PM IST

बिजली मीटर टेंपरिंग में तीन गिरफ्तार.

रामपुर : जिले में सोमवार की रात बिजली विभाग ने बिजली के मीटर से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह का खुलासा किया. एसडीओ और जेई ने टीम के साथ मिलकर मीटर से टेंपरिंग (छेड़छाड़) करने वाले तीन आरोपियों को रंहे हाथ दबोच लिया, जबकि चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. जेई संजीव चौरसिया की ओर से 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा थाना गंज में कराया है. टीम ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया. उन्हें जेल भेज दिया गया है.

विभाग चला रहा चेकिंग अभियान :रामपुर में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग की ओर से रोजाना ही बिजली चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रामपुर के उपभोक्ताओ को जागरूक भी किया जा रहा है कि बिजली चोरी से बचें. किसी भी तरह से मीटर में छेड़छाड़ न करें, कटिया कनेक्शन न डालें. बिजली विभाग की चेकिंग के दौरान रोजाना ही 20 से 25 मीटर टेंपरिंग वाले मिल रहे थे. विभाग इससे संबंधित रोजाना ही कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहा था. मीटर टेंपरिंग से बिजली विभाग को लाखों का नुकसान हो रहा है. इससे विभाग को शक हो रहा था कि इसके पीछे कोई गिरोह काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें :चार बच्चों की मां का लव अफेयर, प्रेमी से दूसरा निकाह कर पहले पति को उसी के घर से निकाला

टीम ने रात में की कीर्रवाई :एसडीओ विनय कुमार ने बताया कि सोमवार की रात 1:00 से 1:30 हमें सूचना मिली. इसके बाद हम मौके पर पहुंच गए. मोहल्ला घेर मियां खेल कोठी जब्बार खान के पास हम लोग पहुंचे तो मीटर से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह के सदस्यों ने भागना शुरू कर दिया. धमकी देना शुरू कर दिया कि हम गोली चला देंगे. प्रयास के बाद टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि उनके साथ के चार आरोपी फरार हो गए. मामले में उमेर, जुल्फिकार उर्फ बिट्टू, नाजिम अली, फाजिल, मिंटू, शोएब और शादाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

बिजली कर्मी ने पत्रकार को पीटा.

बिजली कर्मचारी ने पत्रकार से की मारपीट, वीडियो वायरल :जिले में मरपीट का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो पहाड़ी गेट बिजली घर का है. पत्रकार फहीम कुरैशी ने बताया कि उनके यहां बिजली नहीं आ रही थी. सब स्टेशन पर फोन किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया. इस पर वे बिजलीघर पर पहुंच गए. वहां बिजली कर्मचारी निधीश कुमार नशे में धुत था. उससे बात करने की कोशिश करने पर उसने शराब की बोतल फेंककर मारी. इसके बाद गालियां दी. जमीन पर गिरा कर जानलेवा हमला किया. मामले में उच्च अधिकारी से शिकायत की थी. इस पर बिजली विभाग के कर्मचारी को निलंबित कर दिया. धारा 151 में उसका चालान किया गया है. बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता इमरान खान ने बताया कि कोई भी व्यक्ति हो किसी भी परिस्थिति में उसको व्यवहार अच्छा होना चाहिए. अगर व्यवहार अच्छा है तो उपभोक्ता 50% तक उसे संतुष्ट हो जाता है. फिलहाल कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. जो भी कर्मचारी ऐसी हरकत करेगा, उसे दंडित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :स्कूल जा रहे दोस्तों की स्कूटी डिवाइडर से टकराई, तीनों की मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details