रामपुर:कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात गोलीकांड से सनसनी मच गई. दरअसल, एक तरफा मोहब्बत के चलते तालिब नाम के युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की को गोली मार दी. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. दोनों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग जैसा प्रतीत हो रहा है. लेकिन, इस मामले में पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी. इसमें नंबर ट्रैकिंग, सीन री क्रिएशन के जरिए पुलिस मामले की तह तक पहुंचेगी. फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि लड़की के घरवालों का कहना है कि तालिब का कुछ अफेयर रहा होगा. इसीलिए उसने लड़की को गोली मार दी. इसके बाद उसने बाहर निकल कर अपने को भी गोली मार ली. अभी इतना ही पता चल पाया है. लड़की के घर वाले कह रहे हैं कि लड़की को बुलाकर मार दिया. अभी अफरा-तफरी सी है. दोनों परिवार दुखी हैं. एसपी ने कहा कि सच्चाई क्या है इसका पता लगाएंगे. पोस्टमार्टम में भी इन बातों का पूरा ध्यान देंगे और सीन भी रीक्रिएट करेंगे. उन्होंने कहा कि जो हमारे तरीके हैं, उससे भी स्टैबलिश करेंगे कि यह घटना कैसे हुई.