रामपुर:जनपद के थाना भोट में दीवार के निर्माण को लेकर हुए विवाद में लोगों ने कोर्ट के अमीन को बंधकर बनाकर उसके साथ मारपीट की. बताया जाता है कि कोर्ट का अमीन कोर्ट के आदेश पर जब दीवार को हटवाने गया तो गांव के कुछ लोगों ने अमीन को बंधक बनाकर लिया. पुलिस की मौजूदगी में ही उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक रामपुर के थाना भोट क्षेत्र के बॉस नगली गांव में मंदिर की दीवार को लेकर कुछ लोगों में विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि कोर्ट तक पहुंच गया. इसके बाद कोर्ट का अमीन दीवार को हटवाने गया तो गांव के कुछ लोगों ने अमीन अमित कुमार को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत उप जिलाधिकारी मनीष मीणा सीओ और भोट पुलिस मौके पर पहुंची. जैसे-तैसे अमीन को गांव वालों से मुक्त कराया. गांव के लोगों में आक्रोश कुछ इस कदर था कि उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में अमीन के साथ अभद्रता की.