रामपुर:जिला न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे बुलडोजर पर पथराव कर दिया. न्यायपालिका के आदेश की तामील कराने गए अमीन को भीड़ ने घायल कर दिया. गुस्साऐं लोगों ने बुलडोजर पर पथराव कर तोड़-फोड़ कर दी. पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
थाना भोट के गांव बांसनगली में कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. इसका पालन करते हेतु कर्मचारी बुलडोजर लेकर पहुंचे. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने सरकारी कर्मचारियों पर धावा बोल दिया. हमले में न्यायालय के अमीन अमित कुमार भी घायल हो गये. वहीं, सरकारी कार्य में बाधा डालने के चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.