उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: आजम खां के घर के बाहर 27 नोटिस चस्पा, 80 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज

यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. अब आजम खां के बाहर 27 नोटिस चस्पा किए गए हैं.

आजम खां के घर के बाहर 27 नोटिस चस्पा.

By

Published : Sep 24, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Sep 24, 2019, 2:30 PM IST

रामपुर: सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. आजम खां पर 80 से ज्यादा मुकदमे अब तक दर्ज हो चुके हैं. मंगलवार को जिला प्रशासन ने आजम खां के आवास पर 27 नोटिस चस्पा किए. कुछ देर बाद ही सभी नोटिस को वहां से फाड़ दिया गया. अब यह जांच का विषय है कि आजम खां के दरवाजे से नोटिस किसने फाड़े.

आजम खां के घर के बाहर 27 नोटिस चस्पा.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि उनके प्रति जो अभियोग पंजीकृत हैं. उसमें विवेचना के दौरान जिसे नामित किया गया है या जो नाम प्रकाश में आता है, ऐसे अभियुक्तों को पुलिस उनका पक्ष जानने के लिए बुलाती है. अभी तक उनका पक्ष उनके द्वारा नहीं रखा गया है. इस नाते 27 मुकदमों में विवेचकों ने नोटिस जारी किया गया. नोटिस किसी ने रिसीव नहीं किया, कोई घर पर नहीं मिला तो उनके दरवाजे पर यह नोटिस चस्पा किया.

Last Updated : Sep 24, 2019, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details