रामपुर: 11 साल बाद आया फैसला, 4 आतंकियों को फांसी की सजा - सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर पर आतंकी हमला
उत्तर प्रदेश के रामपुर में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर पर हुए आतंकी हमले में अदालत ने 4 आतंकवादियों को फांसी की सजा का ऐलान किया है. वहीं दो अभियुक्तों को निर्दोष पाते हुए दोष मुक्त कर दिया गया. फैसला 11 साल बाद आया है.
![रामपुर: 11 साल बाद आया फैसला, 4 आतंकियों को फांसी की सजा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4941246-thumbnail-3x2-img.jpg)
4 आतंकियों को फांसी की सजा का ऐलान.
रामपुर:11 साल पुराने रामपुर के सीआरपीएफ कैंपस पर हुए आतंकी हमले के मामले में आज अदालत ने अपना फैसला सुनाया. अदालत ने चार आतंकियों को फांसी की सजा, एक को उम्रकैद और एक को 10 साल की सजा सुनाई है, जबकि दो आरोपियों को हमले में सीधे तौर पर भूमिका न होने के चलते दोषमुक्त कर दिया है.
जानकारी देते सरकारी वकील दलविंदर सिंह डंपी.