रामपुर: जिले में पुलिस प्रशासन ने एक सराहनीय पहल की है. रामपुर पुलिस ने 'मिशन मिलाप' अभियान चलाकर दंपतियों के आपसी कलह के कारण हुए मतभेद को कम करने का प्रयास किया. इस अभियान के तहत लगभग 50 से अधिक विवाहित जोड़ों को आपस में मिलाया.
दंपतियों ने एक-दूसरे को दिया गुलाब
इन दिनों वैलेंटाइन डे वीक चल रहा है, इस अवसर पर रामपुर पुलिस ने आपसी कलह के कारण हुए मतभेद दंपतियों को आपस में मिलाया. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आपसी कलह से अलग हुए परिवारों को अपने कार्यालय में बुलाकर एक-दूसरे की सुलह कराई.
मिशन मिलाप के जरिये पुलिस ने अलग हुए दंपतियों को मिलाया. इस दौरान सभी परिवारों को कार्यालय बुलाकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अलग हुए परिवारों ने आपसी मनमुटाव को दूर किया और एक-दूसरे को गुलाब का फूल दिया. इस दौरान बिछड़े हुए दंपतियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
दंपतियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
रामपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे 'मिशन मिलाप' ने आपसी कलह के कारण अलग हुए परिवारों के चेहरे पर खुशियां लौटा दी हैं. बिछड़े हुए परिवार दोबारा मिलकर काफी खुश नजर आए. इस दौरान फिर से मिले हुए परिवारों ने अपनी घर-गृहस्थी को प्रेम से गुजारने का वादा किया.
ये भी पढ़ें:रामपुर : कोरेना वायरस के शक में 50 लोग अस्पताल में भर्ती