रामपुर: जनपद में जौहर मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में बीती रात एक युवक ने तीन मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक कोरोना संदिग्ध था, जोकि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था. सीएमओ के मुताबिक युवक नशे का आदी था. इस वजह से उसने आत्महत्या का कदम उठाया. इस मामले पर जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के लिए कहा है.
आगापुर निवासी एक महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसके दो लड़कों को भी जौहर मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. दोनों युवकों की कोरोना की रिपोर्ट आनी बाकी थी. बीती रात क्वारंटाइन सेंटर में विनीत नामक युवक ने मेडिकल कॉलेज की तीसरी बिल्डिंग से छलांग लगा दी, जिसके बाद वह वह गंभीर रूप से घायल हो गया. विनीत को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां शनिवार को सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही मेडिकल कॉलेज पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं.