उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में कोरोना संदिग्ध युवक ने की आत्महत्या - corona suspected committed suicide in rampur

यूपी के रामपुर में कोरोना संदिग्ध युवक ने आत्महत्या कर ली. सीएमओ के मुताबिक युवक नशे का आदी था. इस वजह से उसने आत्महत्या की. इस मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.

etv bharat
पुलिस.

By

Published : Jul 4, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 7:23 PM IST

रामपुर: जनपद में जौहर मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में बीती रात एक युवक ने तीन मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक कोरोना संदिग्ध था, जोकि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था. सीएमओ के मुताबिक युवक नशे का आदी था. इस वजह से उसने आत्महत्या का कदम उठाया. इस मामले पर जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के लिए कहा है.

आगापुर निवासी एक महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसके दो लड़कों को भी जौहर मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. दोनों युवकों की कोरोना की रिपोर्ट आनी बाकी थी. बीती रात क्वारंटाइन सेंटर में विनीत नामक युवक ने मेडिकल कॉलेज की तीसरी बिल्डिंग से छलांग लगा दी, जिसके बाद वह वह गंभीर रूप से घायल हो गया. विनीत को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां शनिवार को सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही मेडिकल कॉलेज पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं.

जिला अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

युवक के भाई अजीत गौतम ने बताया हमारी ताई कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी. इसके बाद हमारे दो भाइयों को भी क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया था. दोनों के कोरोना सैंपल लिये गये थे. उसके साथ बुरा व्यवहार किया गया, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली. जिला अस्पताल में भी डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही की. उसका सही से इलाज नहीं किया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि 26 जून को आगापुर की रेंडम सैंपलिंग हुई थी. आगापुर में कुछ प्रवासी आये थे. उसमें एक कृष्णा देवी नाम की महिला पॉजिटिव निकली थी. कृष्णा देवी को कोविड सेंटर में भर्ती करा दिया गया था. इसके बाद उनके दोनों बेटों विनीत और अमित को भी क्वारंटाइन किया गया था.

Last Updated : Jul 4, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details