रामपुर :कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए रामपुर प्रशासन ने अब आजम खां के जौहर विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण कर लिया है. आजम खां की यूनिवर्सिटी लगभग 450 एकड़ में है. इसमें भारी संख्या में कोरोना आशंकित और संक्रमित लोगों को रखा जा सकता है. इसीलिए अब रामपुर प्रशासन ने यूनिवर्सिटी के जौहर मेडिकल कॉलेज को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्थाई तौर पर अधिग्रहण में ले लिया है. ताकि मरीजों को एक जगह आबादी से दूर रखा जा सके और बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.
अब तक रामपुर में 700 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके अलावा उनके कांटेक्ट में आने वाले लोगों का भी मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. जौहर यूनिवर्सिटी में आशंकित और संक्रमित लोगों को क्वारंटाइन और इलाज भी किया जाएगा जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडरों की भी व्यवस्था की गई है.
47 बेड की व्यवस्था
इस मामले पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ ने बताया कि जिले में कोरोना के कैसेस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उसके क्रम में शासन के निर्देश थे कि हर जिले में कोरोना से रिलेटेड जो फैसिलिटी है, उसका विस्तार किया जाए. हमारे जनपद में जिला अस्पताल फैसिलटी है. L2 फैसिलिटी है. वहां पर 100 बेड और 22 वेंटिलेटर है और सेंट्रल ऑक्सीजन पाइप है. वहां पर कोई दिक्कत नहीं है. अगर कोरोना के केसेस बढ़ते हैं तो उसको देखते हुए उसके लिए हमने अलग से फैसिलिटी क्रिएट की है. उसके लिए जौहर अस्पताल का अधिग्रहण पूर्व की भांति किया गया है. यहां पर हमने 47 बेड की व्यवस्था की है. ऑक्सीजन सिलेंडर हमारे यहां पर आ गए हैं. इसके अतिरिक्त और डिमांड के लिए हम 100 बेड और खरीदने जा रहे हैं. यहां पर बाकी जो स्पेस है, वहां पर उसको स्थापित करा देंगे.