उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब जौहर मेडिकल कॉलेज में होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज - जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़

रामपुर जिले में सपा सांसद आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज का जिला प्रशासन ने अधिग्रहण कर लिया है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा.

johar medical college
जौहर मेडिकल कॉलेज.

By

Published : Apr 22, 2021, 10:40 AM IST

रामपुर :कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए रामपुर प्रशासन ने अब आजम खां के जौहर विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण कर लिया है. आजम खां की यूनिवर्सिटी लगभग 450 एकड़ में है. इसमें भारी संख्या में कोरोना आशंकित और संक्रमित लोगों को रखा जा सकता है. इसीलिए अब रामपुर प्रशासन ने यूनिवर्सिटी के जौहर मेडिकल कॉलेज को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्थाई तौर पर अधिग्रहण में ले लिया है. ताकि मरीजों को एक जगह आबादी से दूर रखा जा सके और बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.

जौहर मेडिकल कॉलेज का किया गया अधिग्रहण.

अब तक रामपुर में 700 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके अलावा उनके कांटेक्ट में आने वाले लोगों का भी मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. जौहर यूनिवर्सिटी में आशंकित और संक्रमित लोगों को क्वारंटाइन और इलाज भी किया जाएगा जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडरों की भी व्यवस्था की गई है.

बेडों की व्यवस्था.

47 बेड की व्यवस्था

इस मामले पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ ने बताया कि जिले में कोरोना के कैसेस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उसके क्रम में शासन के निर्देश थे कि हर जिले में कोरोना से रिलेटेड जो फैसिलिटी है, उसका विस्तार किया जाए. हमारे जनपद में जिला अस्पताल फैसिलटी है. L2 फैसिलिटी है. वहां पर 100 बेड और 22 वेंटिलेटर है और सेंट्रल ऑक्सीजन पाइप है. वहां पर कोई दिक्कत नहीं है. अगर कोरोना के केसेस बढ़ते हैं तो उसको देखते हुए उसके लिए हमने अलग से फैसिलिटी क्रिएट की है. उसके लिए जौहर अस्पताल का अधिग्रहण पूर्व की भांति किया गया है. यहां पर हमने 47 बेड की व्यवस्था की है. ऑक्सीजन सिलेंडर हमारे यहां पर आ गए हैं. इसके अतिरिक्त और डिमांड के लिए हम 100 बेड और खरीदने जा रहे हैं. यहां पर बाकी जो स्पेस है, वहां पर उसको स्थापित करा देंगे.

मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते जिलाधिकारी.

जिलाधिकारी ने बताया कि भविष्य में कोरोना के केसेस बढ़ते हैं या ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ती है तो उसकी आपूर्ति हम यहां से करेंगे. ताकि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके.

ये भी पढ़ें:रामपुर में कोरोना के एक्टिव केस 700 के पार

जनपद में नहीं है ऑक्सीजन की कमी

जिलाधिकारी ने बताया, जनपद में ऑक्सीजन की कहीं भी कोई कमी नहीं है. हमारी सीएमओ और ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मीटिंग भी हुई है. हर बिंदु पर हमारी नजर बनी हुई है. जिला अस्पताल में ऑलरेडी सेंट्रल ऑक्सीजन पाइप है. जनरेटर की फैसिलिटी भी वहां पर है. इसलिए जिला अस्पताल में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. हमारे जनपद में 51 जंबो सिलेंडर है, जो भरे हुए हैं. हमारी मुरादाबाद के डिस्ट्रीब्यूटर से रोज वार्ता हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details