रामपुरःजिले में कोरोना की दूसरी लहर भयावह होती जा रही है. मंगलवार को जनपद रामपुर में 152 एक्टिव केस सामने आए हैं. इसी के साथ जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 700 के पार हो गई है. वहीं सीएमओ ने जनता से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. सीएमओ ने कहा है कि मास्क जरूर लगाएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. अनावश्यक घरों से ना निकलें. जरूरी हो तभी निकलें.
रोजाना 100 से ज्यादा केस
जनपद में रोजाना ही कोरोना संक्रमण के 100 से ज्यादा नये केस सामने आ रहे हैं. मंगलवार को ही 152 नए कोरोना संक्रमित मिले. जनपद रामपुर में हर गली-मोहल्ले में सैनिटाइजेशन का काम जारी है. लोगों से अपील की जा रही है कि गाइडलाइन का पालन करें.