उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में कोरोना के एक्टिव केस 700 के पार

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में मंगलवार को 152 कोरोना संक्रमित मिले. इसी के साथ जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 700 के पार चली गई.

By

Published : Apr 20, 2021, 5:56 PM IST

रामपुर
रामपुर

रामपुरःजिले में कोरोना की दूसरी लहर भयावह होती जा रही है. मंगलवार को जनपद रामपुर में 152 एक्टिव केस सामने आए हैं. इसी के साथ जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 700 के पार हो गई है. वहीं सीएमओ ने जनता से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. सीएमओ ने कहा है कि मास्क जरूर लगाएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. अनावश्यक घरों से ना निकलें. जरूरी हो तभी निकलें.

रामपुर में कोरोना

रोजाना 100 से ज्यादा केस
जनपद में रोजाना ही कोरोना संक्रमण के 100 से ज्यादा नये केस सामने आ रहे हैं. मंगलवार को ही 152 नए कोरोना संक्रमित मिले. जनपद रामपुर में हर गली-मोहल्ले में सैनिटाइजेशन का काम जारी है. लोगों से अपील की जा रही है कि गाइडलाइन का पालन करें.

इसे भी पढ़ेंः यूपी STF रोकेगी जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी

जिले में कुल 747 एक्टिव केस
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव यादव ने बताया की रामपुर में वर्तमान में कोविड-19 के कुल 747 एक्टिव केस हैं. मंगलवार को 152 नए एक्टिव केस मिले हैं. वहीं, 92 लोग डिस्चार्ज होकर घर गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. इस संक्रमण को रोकने के लिए जनता को आगे आना होगा. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. मास्क लगाना, सैनिटाइजर से हाथ धोना और आपस में दो गज की दूरी बनाना बहुत जरूरी है. यदि लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन करेंगे तो संक्रमण को रोकने में भारी मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details