उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने तले पकौड़े - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रामपुर में कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. युवा मोर्चा की ओर से जिला अस्पताल के गेट पर ठेला लगाकर पकौड़े तलकर विरोध किया.

ETV BHARAT
रामपुर में कांग्रेस पार्टी

By

Published : Sep 17, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 5:05 PM IST

रामपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. इसको भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. भाजपा कार्यालय पर युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस सबका विरोध करते हुए कांग्रेस युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव ने पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया. और इसी में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ने जिला अस्पताल के गेट पर पकौड़े तले.

विरोध करते कांग्रेस कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने करोड़ों बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कही थी.लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ और करोड़ो पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में खाली घूम रहे हैं. इस सब का विरोध करने लिए हम आज पकौड़े तलकर बेच रहे हैं.

पकौड़े तलकर विरोध करते कांग्रेस कार्यकर्ता

वहीं, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव माहीन खान ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इसको कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है. माहीन खान ने कहा कि आज देश का पढ़ा-लिखा नौजवान युवक बेरोजगार है, दर-दर की ठोकरें खा रहा है. इसी को लेकर आज युवा मोर्चा की ओर से पकौड़े तलकर मोदी सरकार को जगाने का काम किया गया है. माहीन खान ने आगे कहा कि मोदी जी जब आप सत्ता में आए थे, तब आपने 2 करोड़ बेरोजगार युवकों को नौकरी देने का वादा किया था इसलिए आज कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मना कर आपको शुभकामनाएं दे रही है.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्लेन से 40 मोचियों को लेकर काशी पहुंचे दिल्ली के पूर्व महापौर

वहीं, बरेली में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दामोदर पार्क के पास ठेला लगाकर पकौड़ी तल और बेच कर प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव बरेली रामपुर प्रभारी साहिब सिंह ने बताया कि नौजवान अपनी डिग्रियां लेकर आज बेकार घर बैठे हुए हैं. प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. लेकिन, उनके वादे पूरी तरह जमीनी स्तर पर खरे साबित नहीं हुए और युवा अभी भी बेरोजगार हैं, पकौड़े तलने को मजबूर है. यह सरकार किसी की सुनने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन: युवाओं ने हाथ पर PM का टैटू बनवाकर दी बधाइयां

Last Updated : Sep 17, 2022, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details