रामपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. इसको भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. भाजपा कार्यालय पर युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस सबका विरोध करते हुए कांग्रेस युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव ने पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया. और इसी में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ने जिला अस्पताल के गेट पर पकौड़े तले.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने करोड़ों बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कही थी.लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ और करोड़ो पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में खाली घूम रहे हैं. इस सब का विरोध करने लिए हम आज पकौड़े तलकर बेच रहे हैं.
वहीं, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव माहीन खान ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इसको कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है. माहीन खान ने कहा कि आज देश का पढ़ा-लिखा नौजवान युवक बेरोजगार है, दर-दर की ठोकरें खा रहा है. इसी को लेकर आज युवा मोर्चा की ओर से पकौड़े तलकर मोदी सरकार को जगाने का काम किया गया है. माहीन खान ने आगे कहा कि मोदी जी जब आप सत्ता में आए थे, तब आपने 2 करोड़ बेरोजगार युवकों को नौकरी देने का वादा किया था इसलिए आज कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मना कर आपको शुभकामनाएं दे रही है.