उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में कांग्रेस पार्टी ने जिलाधिकारी को भाजपा द्वारा कर्नाटक में सरकार गिराए जाने को लेकर ज्ञापन दिया. कांग्रेस ने इस मामले में जांच की मांग की है.

राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Jul 25, 2019, 3:10 PM IST

रामपुर:भाजपा द्वारा कर्नाटक में सरकार गिराए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी में काफी आक्रोश है. इसी के चलते जिला कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया.

राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन.

राष्ट्रपति के नाम पर सौंपा ज्ञापन

  • कांग्रेस पार्टी ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा.
  • भाजपा द्वारा कर्नाटक सरकार गिराए जाने को लेकर दिया ज्ञापन.
  • कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन.
  • कांग्रेसियों का कहना था कि भाजपा ने धनबल के जरिए कर्नाटक की सरकार गिराई है.
  • इस मामले पर जांच कराई जाए और इस पर रोक लगाई जाए.
  • अगर इस पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई तो कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

जिस तरीके से कर्नाटक सरकार गिराने का काम किया है, लोकतंत्र की जो हत्या की गई है, भारतीय जनता पार्टी द्वारा धनबल और बाहुबल के द्वारा, उसके विरोध में आज हमने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन दिया है.
-संजय कपूर, राष्ट्रीय सचिव, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details