रामपुर:स्वार-टांडा विधानसभा उप चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई हैं. इन उप चुनावों को लेकर कांग्रेसियों की नब्ज टटोलने के लिए रविवार को पूर्व सांसद व स्वार उप चुनाव के प्रभारी राशिद अल्वी रामपुर पहुंचे. राशिद अल्वी के रामपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने गेस्ट हाउस में अपने चहेते नेता का स्वागत किया. इसके बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के बारे में मंथन करेंगे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की.
'प्रदेश में ध्वस्त है कानून व्यवस्था'
कांग्रेस के पूर्व सांसद और रामपुर के स्वार के उप चुनाव प्रभारी राशिद अल्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज ही नहीं है. हर रोज ऐसी खबरें आती हैं, जिससे दिल की धड़कन तेज हो जाती है. कभी कहीं किसी महिला का रेप हो जाता है, किसी का कत्ल हो जाता है. राशिद अल्वी ने कहा कि मैं कई बार बोल चुका हूं कि उत्तर प्रदेश की स्थिति ऐसी है, जहां पर राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए.