उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम की भैंस ही नहीं, कांग्रेस नेता की घोड़ी भी ढूढ़ने में माहिर निकली रामपुर पुलिस - mare missing in rampur

घोड़ी के मालिक व कांग्रेस नेता ने बताया कि उनकी घोड़ी तीन दिन से खोई हुई थी. थाना कोतवाली के इंचार्ज वीरेंद्र ने 24 घंटे के अंदर उसे ढूंढ़ निकाला और साबित कर दिया कि रामपुर की पुलिस सिर्फ आजम खां की भैंस ही नहीं, बल्कि हर एक इंसान के साथ है.

कांग्रेस नेता की लापता घोड़ी
कांग्रेस नेता की लापता घोड़ी

By

Published : Nov 8, 2021, 12:49 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 7:42 AM IST

रामपुर :रामपुर पुलिस कांग्रेस नेता की लापता घोड़ी 24 घंटे बाद रविवार शाम बरामद कर ली गई. इसके लिए पुलिस की 3 टीमें तलाश में लगाई गई थी. कांग्रेस नेता हाजी नाज़िश खान की घोड़ी को ढूंढ कर लाने वाली रामपुर पुलिस के मुताबिक, घोड़ी काशीपुर आंगा गांव में मिली. घोड़ी मिलने पर कांग्रेस नेता ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का आभार जताया है. इससे पहले सपा सांसद आजम खां के डेयरी फार्म से वर्ष 2014 में चोरी हुई भैंसें रामपुर पुलिस ने बरामद किया था.

रामपुर के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक कांग्रेस नेता हाजी नाज़िश खान की घोड़ी चोरी हो गई थी. उनका कहना था कि उनके पास रानी नाम की एक घोड़ी थी, जो कि तोपखाना गेट हजरतपुर चौराहे के पास स्थित एक चक्की के पीछे बंधी थी. घोड़ी रानी को कोई पांच नवंबर को खोलकर ले गया था, जिसकी कीमत करीब 82 हजार रुपये है. इस मामले में कांग्रेस नेता ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर इस मामले में उन्होंने एडीजी बरेली से भी शिकायत की थी.

कांग्रेस नेता हाजी नाज़िश खान ने कहा कि घोड़ी के साथ हमारे परिवार की और बच्चों की भावनाएं जुड़ी हैं. यह नाम के लिए जानवर है, लेकिन यह उनके परिवार का एक हिस्सा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह चार साल की है. इसे उन्होंने 82 हजार रुपये में खरीदा था, लेकिन पाले हुए जानवर की कोई कीमत नहीं होती मेरे लिए यह अनमोल है.

इसे भी पढे़ं-कैराना में बोले सीएम योगी- अब सूबे में माफिया सिर उठाकर नहीं बल्कि सिर झुकाकर चलते हैं

एडीजी बरेली ने मामले पर संज्ञान लेते हुए डीआईजी मुरादाबाद और रामपुर पुलिस को निर्देशित करते हुए कार्रवाई को कहा था. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन गुमशुदगी दर्ज कर ली थी. पुलिस ने इस घोड़ी को बरामद कर लिया है. घोड़ी को ढूंढने लिए तीन पुलिसकर्मी समेत दो एसओजी के जवानों को लगाया गया था. कांग्रेस नेता का कहना है कि घोड़ी उनके परिवार का हिस्सा है. नाजिश खां की मानें तो वह घोड़ी को अपने परिवार का हिस्सा मानते थे. बहुत प्यार से उसे पाला जा रहा था. इस घोड़ी को 82 हजार रुपए में खरीदा था.

अधिक खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT एप

Last Updated : Nov 9, 2021, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details