रामपुर :रामपुर पुलिस कांग्रेस नेता की लापता घोड़ी 24 घंटे बाद रविवार शाम बरामद कर ली गई. इसके लिए पुलिस की 3 टीमें तलाश में लगाई गई थी. कांग्रेस नेता हाजी नाज़िश खान की घोड़ी को ढूंढ कर लाने वाली रामपुर पुलिस के मुताबिक, घोड़ी काशीपुर आंगा गांव में मिली. घोड़ी मिलने पर कांग्रेस नेता ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का आभार जताया है. इससे पहले सपा सांसद आजम खां के डेयरी फार्म से वर्ष 2014 में चोरी हुई भैंसें रामपुर पुलिस ने बरामद किया था.
रामपुर के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक कांग्रेस नेता हाजी नाज़िश खान की घोड़ी चोरी हो गई थी. उनका कहना था कि उनके पास रानी नाम की एक घोड़ी थी, जो कि तोपखाना गेट हजरतपुर चौराहे के पास स्थित एक चक्की के पीछे बंधी थी. घोड़ी रानी को कोई पांच नवंबर को खोलकर ले गया था, जिसकी कीमत करीब 82 हजार रुपये है. इस मामले में कांग्रेस नेता ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर इस मामले में उन्होंने एडीजी बरेली से भी शिकायत की थी.
कांग्रेस नेता हाजी नाज़िश खान ने कहा कि घोड़ी के साथ हमारे परिवार की और बच्चों की भावनाएं जुड़ी हैं. यह नाम के लिए जानवर है, लेकिन यह उनके परिवार का एक हिस्सा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह चार साल की है. इसे उन्होंने 82 हजार रुपये में खरीदा था, लेकिन पाले हुए जानवर की कोई कीमत नहीं होती मेरे लिए यह अनमोल है.