रामपुर: सपा नेता आजम खां पर हो रहे लगातार मुकदमों के विरोध में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नौ सितंबर को रामपुर आ रहे हैं. अखिलेश यादव के इस कार्यक्रम से पहले कांग्रेस नेता फैसल खां लाला ने एक पत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को लिखा है. उनका कहना है कि अखिलेश यादव रामपुर में दंगा कराने आ रहे हैं.
- इस मामले पर कांग्रेस नेता फैसल खां लाला ने कहा कि आजम खां के खिलाफ 80 मुकदमें जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
- इनमें लूट, चोरी, डकैती, भकाऊ भाषण, उन्माद फैलाना, किसानों की जगह पर कब्जा करना आदि गंभीर धाराओं के मुकदमें शामिल हैं.
- साथ ही आजम खां की यूनिवर्सिटी से पुलिस ने चोरी का माल बरामद भी किया है.
- अखिलेश की इस दौरे को कांग्रेस नेता फैसल खां ने माहौल खराब करने का आरोप लगाया है.