उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Feb 2, 2022, 3:43 PM IST

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी नावेद मियां बोले- अब्दुल्ला आजम से लोगों को जान का खतरा

रामपुर शहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खान उर्फ नावेद मियां ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब्दुल्ला आजम से लोगों को जान का खतरा है. उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला आजम एक अपराधी है.

कांग्रेस प्रत्याशी नावेद मियां.
कांग्रेस प्रत्याशी नावेद मियां.

रामपुरः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर की शहर विधानसभा सीट पर रोचक मुकाबला है. क्योंकि इस सीट पर समाजवादी पार्टी से आजम खान और कांग्रेस से पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान उर्फ नावेद मियां प्रत्याशी हैं. दोनों ही परिवार राजनीति के धुरंधर हैं और एक दूसरे के धुर विरोधी हैं. नावेद मियां बुधवार को अपने आवास पर जनता से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आजम खान और उनके बेटे पर अब्दुल्ला पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस प्रत्याशी नावेद मियां.

नावेद मियां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामपुर की 90% पब्लिक परेशान है. क्योंकि पिछले 40 सालों से यहां पर कोई कारोबार नहीं है. यहां पर जो 52 फैक्ट्रियां थी वे एक-एक करके आजम खान ने बंद कर दी. नावेद मियां ने कहा कि आजम खान की पॉलिसी रही है, जिसको हरा नहीं सको उसको मार डालो.

इसे भी पढ़ें-PM मोदी के इस मंदिर में रोज होता है CM योगी के लिए जाप
एक सवाल पर नावेद मियां ने कहा कि अब्दुल्ला आजम को कोई खतरा नहीं है. बल्कि अब्दुल्ला आजम से लोगों को जान का खतरा है. उन्होंने कहा कि जो अपना सियासी सफर और 420 से शुरू करें वह पब्लिक को कोई कुछ कहां दे सकता है. अब्दुल्ला द्वारा कमिश्नर पर आरोप पर नावेद ने कहा कि वह खुद एक क्रिमिनल है. अब्दुल्ला एक ईमानदार अधिकारी पर आरोप लगाए यह तो हंसी की बात है. जो खुद बेल पर जेल से छूटा हुआ है, वह ईमानदार अधिकारी का आरोप लगा रहा है. यह बेबुनियाद बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details