उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, असलहा लहराते दिखे लोग - conflict between two groups

रामपुर जिले के मिलक कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष के लोग असलहा लेकर दूसरे पक्ष के लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं और धमका भी रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रामपुर में झगड़े का वीडियो वायरल.
रामपुर में झगड़े का वीडियो वायरल.

By

Published : Nov 25, 2020, 6:59 PM IST

रामपुर: मिलक कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के झगड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक पक्ष के लोग असलहा लिए दिख रहे हैं तो वहीं दूसरे पक्ष के लोग निहत्थे हैं. असलहा लिए लोग दूसरे पक्ष के लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं. वहीं वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया है. मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

दरअसल, मिलक कोतवाली क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव निवासी राकेश और महेश बाबू का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिस पर दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए. इसमें एक पक्ष के लोग असलहा लिए थे तो वहीं दूसरे पक्ष के लोग निहत्थे थे. असलहा लिए लोग दूसरे पक्ष के लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे थे. वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान लिया है और वीडियो की जांच-पड़ताल कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मिलक कोतवाली क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव का प्रकरण है, जिसमें दो पक्षों के बीच वाद विवाद हुआ था. वायरल वीडियो में एक पक्ष असलहा लेकर हमलावर दिख रहा है. पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी, लेकिन बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. पीड़ित पक्ष ने बुधवार को तहरीर दी. इस आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और हमलावर पक्ष के लोगों की जानकारी भी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details