रामपुर: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान की एक गाने (Protest against the film Pathan song) को लेकर इन दिनों जमकर बवाल हो रहा है. यह मामला अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) तक पहुंच गया है. इस गाने को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने सोमवार को एनएचआरसी में शिकायत दर्ज कराई है. इस याचिका में फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण द्वारा पहने गए कपड़े के रंग पर आपत्ति जताई गई है. याचिका में उन्होंने कहा है कि फिल्म पठान का रिलीज किया गया पहला गाना हिन्दू-मुस्लिम की भावनाओं को आहत करने वाला है.
दानिश खान ने कहा कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का पहला गाना 'बेशर्म रंग' कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है. तभी से यह गाना विवादों में घिरा हुआ है. लोग गाने में दीपिका के भगवा रंग की बिकनी पहनने पर विरोध कर रहे हैं. जगह-जगह फिल्म के पोस्टर जलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवा रंग हिंदू समुदाय के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लिए भी अहम होता है. मुस्लिम समुदाय के लिए यह चिश्ती रंग होता है.
उन्होंने फिल्म सेंसर बोर्ड को पार्टी बनाते हुए इस फिल्म से 'बेशर्म रंग' गाने को हटाए जाने की मांग रखी है. उन्होंने कहा कि भगवा रंग का सभी को सम्मान करना चाहिए. दानिश खान ने बताया है कि आयोग ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है. इस पर सोमवार को सुनवाई होगी.