रामपुर:कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हुनर हाट के एक कार्यक्रम में रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने रामपुर की जनता को बहुत हंसाया, गुदगुदाया. उनके इस कार्यक्रम को देखने के लिए कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह भी कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद राजू श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, रामपुर में भी एक मिनी फ़िल्म सिटी बन सकती है.
हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव ने कहा कि मुंबई की फिल्म सिटी काफी पुरानी हो चुकी है. नोएडा में जो फिल्म सिटी बन रही है वह आधुनिक होगी. इसमें होटल, मिनी एयरपोर्ट, हेलीपैड आदि का निर्माण होगा. इसके अलावा तीन मिनी फिल्म सिटी और बनाई जाएंगी, जिसमें से एक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बनेगी. रामपुर की लोकेशन भी इसके लिए ठीक है. इस बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा की जाएगी. इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा.
बोले राजू श्रीवास्तव, रामपुर में बन सकती है मिनी फ़िल्म सिटी - mini film city can construct in rampur
हुनर हाट के कार्यक्रम में रामपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कहा कि रामपुर में भी मिनी फिल्म सिटी बन सकती है. उन्होंने कहा कि नोएडा में बन रही फिल्म सिटी के अलावा प्रदेश में तीन मिनी फिल्म सिटी बन रही है.
एंकर कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं. उनके इस बयान से रामपुर के लोगों को उम्मीद बंधी है कि यहां भी मिनी फिल्म सिटी बनने से क्षेत्र का विकास संभव होगा.