उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में उपचुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू

रामपुर में आजम खान की विधायकी रद्द होने के बाद उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है. जिसके बाद रामपुर में आचार संहित लागू हो गई है. जिसके तहत सभी चुनाव प्रचार के होर्डिंग और पोस्टर हटाए जा रहे हैं.

रामपुर
रामपुर

By

Published : Nov 5, 2022, 10:57 PM IST

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान को अदालत ने 3 साल की सजा सुनाई है. इसके बाद आजम खान की विधायकी रद्द हो गई. जिसके बाद से उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने रामपुर की नगर विधानसभा क्षेत्र को रिक्त घोषित कर दिया था. अब चुनाव आयोग ने रामपुर नगर विधानसभा सीट पर 5 दिसम्बर को चुनाव के लिए वोटिंग और 8 दिसम्बर को नतीजों की घोषणा कर दी है. ऐसे में रामपुर में आचार संहिता शुरू हो गई है. आचार संहित के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. चुनाव प्रचार के लिए लगाए गए सभी होर्डिंग और पोस्टर को हटाना शुरू हो गया है.


सिटी मजिस्ट्रेट सत्यम मिश्रा ने बताया आगामी उपचुनाव के दृष्टिगत जनपद में आचार संहिता लागू कर दी गई है. माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देश कर्म में, तो हमारी पूरी टीम उप जिलाधिकारी सदर और पुलिस फोर्स के साथ नगर पालिका की पूरी टीम यह आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए कमिटेड है. लोग इसके लिए तत्काल प्रभाव से जैसे ही ये सूचना जारी हुई हैं. तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सारे शहर और नगर के होल्डिंग उतारे जा रहे हैं. एमसीसी के सारे निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा.

यह भी पढे़ं:आठ लाख से अधिक स्टांप चोरी के मामले में फंसे अब्दुल्ला आजम

ABOUT THE AUTHOR

...view details