उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को रामपुर पहुंचेंगे, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात - सीएम योगी आदित्यनाथ का रामपुर दौरा

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को रामपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वे करोड़ों की विकास परियोजनाओं की जनता को सौगात देंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Sep 3, 2022, 2:24 PM IST

रामपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ 4 सितंबर को रामपुर पहुंचेंगे. यहां पर वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और रामपुर वालों को कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है. जनसभा के लिए एक भव्य पंडाल बनाया गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ का रामपुर का कार्यक्रम 3 सितंबर का था. लेकिन, कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब वे 4 सितंबर को 11:30 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे. उसके बाद पुलिस लाइन में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग समीक्षा बैठक करेंगे. 12:30 बजे राजकीय बाल शिशु ग्रह जाएंगे, जहां बच्चों से बात करेंगे और उसके बाद 2 बजे फिजिकल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें:यूपी बीजेपी के 70 फीसदी पदाधिकारियों को बदलने की तैयारी

बता दें कि योगी आदित्यनाथ का यह रामपुर आगमन दो तरह से अहम है. लोकसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी की ऐतिहासिक जीत पर वे रामपुर की जनता का शुक्रिया अदा करेंगे. उसके साथ ही साथ रामपुर की जनता को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. रामपुर के लोकसभा उप चुनाव में भाजपा से घनश्याम सिंह लोधी जीते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details