रामपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ 4 सितंबर को रामपुर पहुंचेंगे. यहां पर वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और रामपुर वालों को कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है. जनसभा के लिए एक भव्य पंडाल बनाया गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ का रामपुर का कार्यक्रम 3 सितंबर का था. लेकिन, कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब वे 4 सितंबर को 11:30 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे. उसके बाद पुलिस लाइन में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग समीक्षा बैठक करेंगे. 12:30 बजे राजकीय बाल शिशु ग्रह जाएंगे, जहां बच्चों से बात करेंगे और उसके बाद 2 बजे फिजिकल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे.