रामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने जिले में विकास और लोगों को रोजगार से जोड़ने के मकसद से 63.58 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. वहीं, मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान रामपुर की आवाम से भाजपा को मजबूत बनाने के लिए यहां की पांचों विधानसभा सीटों पर जिताने की भी अपील की. बता दें कि मुख्यमंत्री अपने निर्धारित समय पर पुलिस लाइन में बने विशेष हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे जनसभा स्थल महात्मा गांधी स्टेडियम की ओर चल दिए.
दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को रामपुर पहुंचे. यहां योगी जी का पुलिस लाइन में बने हेलीपेड पर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, कमिश्नर, डीएम और बीजेपी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उसके बाद कार से योगी जी जनसभा स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने जनता का अभिवादन किया. सीएम योगी ने करीब 64 करोड़ की 20 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने रामपुर वालों को सौगात दी. जिसपर रामपुर की जनता ने सीएम योगी का तालियों की गूंज से स्वागत किया.
बता दें कि मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम सपा सांसद आजम खान के कार्यालय के चंद कदम की दूरी पर ही हुआ. वहीं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के आने के पहले जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मादड़ स्वयं मंच पर पहुंचे. उन्होंने पूरे मंच का बारीकी से निरीक्षण भी किया. उसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर निरीक्षण को पहुंची और वहां सघन जांच की गई थी.