रामपुर : जिले में एक और चिटफंड कंपनी का करोड़ों रूपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. कंपनी पैसे दोगुना करने का झांसा देकर गरीबों के करोड़ो रूपये लेकर भाग गई. जमा किए पैसे लेने के लिए कंपनी पहुंचने पर उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला. इसके बाद उन्होंने कोतवाली सिविल लाइन में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
रामपुर: चिटफंड कंपनी ने लगाया करोड़ों का चूना, पैसे लेकर फरार - company fake people
जिले में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल एक साल में पैसे डबल करने का दावा करने वाली चिटफंड़ कंपनी ने लोगों को करोड़ों का चूना लगा दिया.
जानकारी देते एएसपी
जानें क्या है मामला:
- रामपुर के सिविल लाइन के राधा रोड, लेबर कोर्ट के पास पियर्स इलाइड कॉर्पोरेशन लिमिटेड और डीपीअर्स इलाइड कॉर्पोरेशन कंपनी ने खोला था अपना कार्यालय.
- एजेंट के माध्यम से पैसा दोगुना करने की स्कीम लोगों तक पहुंचाते थे.
- एक साल के अग्रीमेंट पर जमा कराते थे पैसा.
- करोड़ों रूपए लेकर फरार हुई कंपनी.
फर्जीवाड़े में एक पीड़ित राकेश कुमार जोशी ने कंपनी के तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें कंपनी स्वामी दुर्गा प्रसाद दुबे और भ्रमपाल सिंह और एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.