उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने बिना नाम लिए आजम खान पर बरसे, बोले-रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन नहीं गई

रामपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में प्रचार किया. जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और सपा नेता आजम खान पर जमकर बरसे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Jun 21, 2022, 5:42 PM IST

रामपुरःसीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकसभा उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान सीएम ने रामपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के साथ विपक्ष पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए आजम खान पर भी व्यंग बाण चलाए. सीएम योगी ने कहा कि रामपुर के चाकू का कुछ लोगों के हाथ में आया तो उन्होंने उसका दुरुपयोग किया. कुछ लोगों की रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन अभी भी नहीं गई है. कहा, कोरोना काल में जो लोग बाहर थे, हमने उनका भी मुफ्त इलाज किया. जो लोग जेल के अंदर थे हमने उनका भी मुफ्त इलाज किया, बाहर आकर कम से कम वे धन्यवाद तो कर देते.

जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी.

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर की पहचान को कुछ लोगों ने नष्ट और दुरुपयोग करने का प्रयास किया. यही अंतर है, रामपुर का चाकू जब डबल इंजन की सरकार के हाथ में आता है तो यहां के गरीबों का संरक्षण और व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करता है. सीएम ने कहा कि गरीब-गरीब होता है, उसका कोई धर्म और मजहब नहीं होता है. उस गरीब को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने न्याय दिलाते हुए यहां के भू माफियाओं को उनको उनके किए की सजा दिलाने का काम भी किया है. यहां के जो भू-माफिया गरीबों, दलितों, व्यापारियों और वाल्मीकि समुदाय की जमीनों पर जबरन कब्जा करके सत्ता की ऐठन से उन्हें दबाना चाहते थे. जब परिवर्तन हुआ तो उस ऐठन कों तो दूर किया ही किया साथ ही साथ गरीबों की संपत्ति भी उन्हें वापस किया. जिन लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग किया था, उन लोगों को उनकी सजा भी सरकार ने दी है.

सीएम योगी ने आजम खान का नाम लिए बगैर कहा कि 'कुछ लोग अब कह रहे हैं कि अन्याय हो रहा है. अन्याय तब नहीं हुआ था जब बाल्मीकि समाज के लोग उजाड़े जा रहे थे. अन्याय तब नहीं हुआ, जब नवाब परिवार के द्वारा बनाई गई उनकी विरासत को उजाड़ने का काम हो रहा था. अन्याय तब नहीं हुआ, जब यहां के व्यापारियों की जमीनों पर कब्जा कराया जा रहा था. अन्याय तब नहीं हो रहा था, जब यहां के पेशेवर गुंडे अपराधियों को दंगाइयों को सत्ता का संरक्षण दिया जा रहा था. योगी ने कहा कि नजरिया अलग-अलग होता है, उन लोगों ने हमेशा शोषण किया है.

इसे भी पढ़ें-योग हमें अनुशासित होना सिखाता है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है: सीएम योगी


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान में एक नई योजना लेकर आए हैं. आप देखना कितने अच्छे परिणाम आएंगे. दुनिया के हर विकसित देश पहले ही उसका अनुसरण कर चुके हैं. अग्निपथ योजना 10 लाख नौजवान लोगों को एक साथ अगले डेढ़ वर्ष में मिलिट्री में जाने का अवसर प्राप्त होगा. 4 वर्ष के बाद उनके पास ऑप्शन होगा, 25 फ़ीसदी नौजवान निमयित सेना में शामिल हो जाएंगे, बाकी नौजवानों को सीआरपीएफ, असम राइफल और उत्तर प्रदेश पुलिस में प्राथमिकता मिलेगा.' सीएम योगी ने कहा कि 'हमारा जब 21 से लेकर 23 साल का नौजवान होगा, उसके पास ट्रेनिंग होगी, अनुभव होगा और उसके एक हाथ में पूंजी भी होगी. चाहे तो अपना स्वयं का कारोबार प्रारंभ कर सकता है. वह चाहे राज्य सरकार की नौकरी में जा सकता है. अग्निवीर चाहे तो किसी भी सेवा में जा सकता है. ट्रेनिंग एक, 4 साल के बाद रास्ते अनेक होंगे. लेकिन विपक्ष इसके नाम पर भी गुमराह करने का काम कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details