उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेदांता में भर्ती राज्यपाल लालजी टंडन का हाल जानने पहुंचे MP सीएम शिवराज सिंह चौहान - लखनऊ के मेदांता में भर्ती लालजी टंडन

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत का हाल जानने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. उन्होंने मेदांता के निदेशक डॉ. राकेश कपूर से बात स्थिति के बारे में जाना. बता दें कि सोमवार को मेदांता अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि उनकी हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

design photo
डिजाइन फोटो.

By

Published : Jun 16, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 6:31 PM IST

लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर है. फिलहाल, उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. लालजी टंडन की सेहत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम उनका हाल जानने पहुंचे.

सोमवार को मेदांता अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि उनकी हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. उनको यूरोलॉजी और पेट से संबंधित शिकायत थी, जिसके बाद मेदांता के डॉक्टर ने उनका उपचार शुरू किया. प्राथमिक स्तर पर शुरुआती इलाज में डॉक्टर्स ने उनके सभी रूटीन चेकअप किए हैं. मेदांता हॉस्पिटल में बीते 2 दिनों से उनका उपचार किया जा रहा है.

MP सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जाना राज्यपाल लालजी टंडन का हाल.

लालजी टंडन की किडनी और लीवर में दिक्कत होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उनकी हालत गंभीर है और उन्हें विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है. इसके बाद आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सासनी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का हालचाल लेने के लिए पहुंचे.

डॉक्टर्स से जाना हाल
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के बारे में डॉक्टर्स से जानकारी ली. उन्होंने मेदांता के निदेशक डॉ. राकेश कपूर से उनकी सेहत से जुड़ी कुछ बातें पूछीं. मेदांता के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन के स्वस्थ रहने की कामना की है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details