उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: आजम खां की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट - आजम खां के ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सांसद आजम खां के अमर्यादित बयान और आचार संहिता उल्लंघन में पुलिस ने सोमवार को चार्टशीट दाखिल कर दी. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आजम पर कुल 15 मामलों में से 13 मामलों में एफआईआर और दो मामले में एनसीआर दर्ज थे. विवेचना के दौरान सभी मामलों में पर्याप्त साक्ष्य पाए गए.

आजम खान.

By

Published : Jul 29, 2019, 9:54 PM IST

रामपुर: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की मुश्किलें कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को पुलिस ने आजम खां पर चुनाव के दौरान दर्ज कुल 15 मामलों में चार्टशीट दाखिल की. इसमें पुलिस ने साक्ष्य संकलन कर चार्जशीट की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह.

पुलिस की कार्रवाई जारी-

  • पुलिस के मुताबिक चुनाव के दौरान कुल 15 मामलों में से 13 मामलों में एफआईआर व दो मामले में एनसीआर दर्ज थे.
  • विवेचना के बाद सभी मामलों में पर्याप्त साक्ष्य पाए गए.
  • तमाम मामले ऐसे हैं, जिनमें अभियोजन अनुमति की आवश्यकता होगी.
  • सात मामले अभियोजन अनुमति के लिए विधिक परामर्श के बाद शासन को संदर्भित हो चुके हैं.
  • कुछ मामलों में अभी विधिक परामर्श की कार्रवाई चल रही है, उसके बाद वह संदर्भित होंगे.
  • दो आरोप पत्र माननीय न्यायालय में दाखिल हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details