उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में आजम खां के खिलाफ चार्जशीट दाखिल - up news

रामपुर से सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. अब लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ अमर्यादित बयान देने के मामले में पुलिस ने आजम खां के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है.

आजम खां के खिलाफ चार्जशीट दाखिल.

By

Published : Jul 27, 2019, 7:55 PM IST

रामपुर:लोकसभा चुनाव के दौरान 14 अप्रैल को शाहबाद में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी आजम खां के पक्ष में जनसभा की थी. इस सभा में संबोधन के दौरान आजम खां ने भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. इस बयान को लेकर काफी बवाल मचा था.

आजम खां के खिलाफ चार्जशीट दाखिल.

देश भर में चौतरफा निंदा के बाद महिला आयोग ने भी नोटिस जारी किया था. प्रशासन ने भी इसका संज्ञान लिया और स्टेटिक मजिस्ट्रेट महेश कुमार गुप्ता ने शाहबाद कोतवाली में आजम खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शनिवार को इस मामले में शाहबाद पुलिस ने आजम खां के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया लोकसभा चुनाव के दौरान का यह मामला है, विवेचना से आरोप प्रमाणित पाए गए, इसलिए आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया जा चुका है.
-अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details