रामपुर: रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान पर 7 मामलों के आरोप तय कर दिए गए हैं. अब कोर्ट में मुकदमा तेजी से चलेगा. गवाहों की पेशी होगी. इसके बाद कोर्ट फैसला सुनाएगी.
सरकारी अधिवक्ता कमल गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को आजम खान के खिलाफ सात मामलों के चार्ज फ्रेम हुए हैं. तीन मामले थाना कोतवाली से संबंधित हैं. चार मामले थाना गंज से हैं. डूंगरपुर वाले मामले में चार्ज फ्रेम हुआ है. कोर्ट में शुक्रवार को आजम खान, वीरेंद्र गोयल, फसाहत शानू, ओमेंद्र चौहान पेश हुए थे.