उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता आजम खान पर 10 मामलों में आरोप तय - एमपीएमएलए कोर्ट

सपा नेता आजम खान ने एमपीएमएलए कोर्ट से बाहर निकलने के बाद कहा कि पूरा देश जानता है जितना अन्याय पूरी दुनिया में मेरे साथ हुआ है, उतना और किसी के साथ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर निंदा मत किया कीजिए. ऐसे लोगों पर और ऐसी विचारधारा पर थूका कीजिए.

etv bharat
सपा नेता आजम खान

By

Published : Jul 25, 2022, 10:56 PM IST

रामपुर:सपा नेता आजम खान सोमवार को एमपीएमएलए कोर्ट पहुंचे, जहां पर उनकी कई मामलों में सुनवाई थी. आजम खान के साथ-साथ उनके करीबी लोग भी कोर्ट में पेश हुए, जैसे रिटायर सीओ आले हसन खान, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अजहर अहमद खान सहित कई लोग पेश हुए. इस मामले में सरकारी वकील कमल गुप्ता (Public Prosecutor Kamal Gupta) ने बताया आजम खान के 37 मामले डूंगरपुर और यतीम खाने से संबंधित थे, जिसमें से 27 फाइलों में चार्ज पहले आरोप तय हो चुके थे. आज 10 फाइलों में आरोप और तय हुए हैं. आजम खान, आले हसन, औमेन्द्र चौहान, वीरेंद्र गोयल और शानू सारे आरोपी कोर्ट में हाजिर थे.

उन्होंने कहा कि कोर्ट में इनके आरोप पढ़कर सुनाए गए. इन्होंने आरोप से इनकार किया है. यह सारे मामले यतीम खाने और डूंगरपुर से संबंधित है, जहां इन लोगों ने अपने साथियों सहित गरीबों के मकान तोड़े. उन पर बुलडोजर चलाया. मकानों के अंदर जाकर लूटपाट की और उन्हें बेघर कर दिया. उन्हीं मामलों से संबंधित इन पर आरोप फ्रेम हुए हैं. अब सारी फाइलें जो है, साक्षी में आ गई हैं और लगभग 5- 6 फाइलों में वादी गढ़ के बयान भी दर्ज हो चुके हैं. अगली तारीख को 26, 28 और 30 जुलाई है. जैसे डेट बढ़ती जा रही है, साक्षी बढ़ रहे हैं और माननीय न्यायालय में अपने बयान दर्ज करा रहे हैं.

सरकारी वकील कमल गुप्ता

वहीं, दूसरी ओर कोर्ट से बाहर निकल कर मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने कहा कि पूरा देश जानता है जितना अन्याय पूरी दुनिया में मेरे साथ हुआ और किसी के साथ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर निंदा मत किया कीजिए. ऐसे लोगों पर और ऐसी विचारधारा पर थूका कीजिए. उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला आजम के न दो जन्म प्रमाण पत्र है, न दो पासपोर्ट और न दो पैन कार्ड है.

सपा नेता कोर्ट से बाहर निकलकर मीडिया से रूबरू हुए. मीडिया के सवाल के जब से आप जेल से आये हैं, तबसे कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं. इस पर आजम खान ने कहा पूरा देश जानता है और जहां- जहां मानवता बस्ती है, यह सब लोग जानते हैं कि इतना बड़ा अन्याय पूरी दुनिया में किसी के साथ नहीं हुआ होगा जो हमारे शहर, हमारे साथ और हमारे परिवार के साथ हुआ है. उन्होंने कहा कि लिहाजा इस तरह बहस नहीं किया कीजिए निंदा किया कीजिये.

सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के सवाल पर आजम खान ने तल्ख अंदाज में बोले किसने कह दिया आप से कि झटका लगा है. आपका मन जो कहता है, आप वहीं, कहते हैं जो हमारा दुश्मन कहता है क्योंकि आप उनके लोग हैं. आप हमारे लोग थोड़ी हैं. आजम खान ने कहा हमने कोर्ट से 2 रिलीफ मांगे. देख मैक्सिमम रिलीफ और एक मध्यम रिलीफ मैक्सिमम रिलीज हमने यह मांगा था.

उन्होंने कहा कि हमने यह चाहा था इन मुकदमों की अगली सुनवाई जो है, वह रोक दी जाए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह न मानते हुए हमारी इस अपील को माना है. हाईकोर्ट ने जो इंतेहाई जालिमाना जो आदेश दिया था. वह इंप्लीमेंट नहीं होगा. आजम खान ने कहा है कि यह हमें झटका है. मगर आप तो नहीं चाहते कि हमें इतना भी रिलीफ न मिले फांसी चढ़ा दी जाएं.

इसे भी पढ़ेंःमंकीपॉक्स को लेकर यूपी में अलर्ट, कोविड अस्पतालों में 10 बेड आरक्षित
अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव और राजभर से कहा उनका जहां सम्मान मिले वे वहां चले जाएं, इस सवाल पर आजम खान ने कहा कि मैं अखिलेश यादव नहीं हूं. मेरा नाम मोहम्मद आजम खान है और मैं रामपुर का रहने वाला हूं. मैं समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details