रामपुर: सपा के कद्दावर नेता सांसद आजम खान की मुश्किलें दिनोदिन बढ़ती ही जा रही हैं. उनके खिलाफ रामपुर कोर्ट में शनिवार को आरोप पत्र दाखिल किया गया. एक न्यूच चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने राज्यसभा सांसद अमर सिंह के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर अमर सिंह ने लखनऊ के गोमती नगर थाने आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. मामला दर्ज कर गोमती नगर थाने ने एफआईआर को रामपुर ट्रांसफर कर दिया था, जिसकी जांच रामपुर के थाना अजीम नगर पुलिस कर रही थी.
सपा सांसद आजम खान ने 23 अगस्त 2018 को एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान राज्यसभा सांसद अमर सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की थी. गोमती नगर थाने ने मामला दर्ज कर यह कहते हुए एफआईआर को रामपुर ट्रांसफर कर दिया कि यह इंटरव्यू आजम खान ने रामपुर में दिया था. लिहाजा मामले की जांच रामपुर पुलिस से कराई जाए.
आजम ने यह की थी टिप्पणी