उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल - सपा सांसद आजम खान

रामपुर कोर्ट में आजम खान के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है. उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद अमर सिंह के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

आजम खान के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल.
आजम खान के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल.

By

Published : Dec 20, 2020, 10:51 PM IST

रामपुर: सपा के कद्दावर नेता सांसद आजम खान की मुश्किलें दिनोदिन बढ़ती ही जा रही हैं. उनके खिलाफ रामपुर कोर्ट में शनिवार को आरोप पत्र दाखिल किया गया. एक न्यूच चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने राज्यसभा सांसद अमर सिंह के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर अमर सिंह ने लखनऊ के गोमती नगर थाने आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. मामला दर्ज कर गोमती नगर थाने ने एफआईआर को रामपुर ट्रांसफर कर दिया था, जिसकी जांच रामपुर के थाना अजीम नगर पुलिस कर रही थी.

जानकारी देते सीओ स्वार धर्म सिंह मार्शल.

सपा सांसद आजम खान ने 23 अगस्त 2018 को एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान राज्यसभा सांसद अमर सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की थी. गोमती नगर थाने ने मामला दर्ज कर यह कहते हुए एफआईआर को रामपुर ट्रांसफर कर दिया कि यह इंटरव्यू आजम खान ने रामपुर में दिया था. लिहाजा मामले की जांच रामपुर पुलिस से कराई जाए.

आजम ने यह की थी टिप्पणी

इंटरव्यू के दौरान आजम खान ने कहा था कि जिस दिन अमर सिंह और इन जैसों को परिवार सहित मार दिया जाएगा और इनकी बहू बेटियों को तेजाब से गलाया जाएगा. तभी मुजफ्फरनगर और गुजरात जैसे दंगे नहीं होंगे.

सीओ स्वार धर्म सिंह मार्शल ने बताया लखनऊ के गोमती नगर थाने में वादी सांसद अमर सिंह द्वारा आजम खान के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया था. उन्होंने बताया कि घटनास्थन रामपुर होने के कारण गोमती नगर थाने से एफआईआर रामपुर के थाना अजीम नगर में ट्रांसफर कर दिया गया था. जिसके बाद मामले की जांच कराई गई.

विवेचना के दौरान जांच हेतु डीवीडी को लखनऊ भेजा गया और जांच में किसी भी तरह का छेड़छाड़ नहीं पाया गया. पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर धारा 153 एस, 153 बी, 295 ए, 500,506 आईपीसी के तहत आजम खान के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details