रामपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामले सामने आया था. पुलिस ने पूरी घटना का अनावरण किया. विशेष न्यायालय ने आरोप सही पाते हुए जल्द सजा सुनाने की तारीख तय की है.
दुष्कर्म का आरोप सिद्ध
- सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 7 मई 2019 को 6 वर्ष की मासूम का किडनैप किया गया था.
- आरोपी नाजिल ने अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी.
- पुलिस ने मामले की जांच की.
- 6 माह पहले पुलिस ने एनकाउंटर कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- अब विशेष न्यायालय ने आरोप सही पाते हुए सजा सुनाने की तारीख मुकर्रर की है.