उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनीतिक फायदे के लिए NRC पर न बनाएं भ्रम और भय का माहौल: मुख्तार अब्बास नकवी - एनआरसी न्यूज

मंगलवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में NRC को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए NRC पर भ्रम और भय का माहौल बना रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो).

By

Published : Oct 8, 2019, 7:41 PM IST

रामपुर:केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर रामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने ग्राम चौपाल नाम से जनसभा को संबोधित किया. साथ ही लोगों से भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के समर्थन में वोट करने की अपील की. कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से NRC पर बात की. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए NRC पर भ्रम और भय का माहौल बना रहे हैं, जो कि गलत है.

एनआरसी पर मुख्तार अब्बास नकवी का बयान.

इसे भी पढ़ें- NRC को लेकर देश में बहस की जरूरत: फिरंगी महली

भारतीय नागरिकों के नागरिकता की रक्षा होगी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोग एनआरसी को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि जो नागरिकता रजिस्टर है, उसको लेकर भ्रम का माहौल नहीं होना चाहिए. इस देश में हर भारतीय नागरिक की नागरिकता की रक्षा होगी. साथ ही जो विदेशी घुसपैठिए हैं उनकी पहचान भी होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-NRC के मुद्दे पर बोले शिया धर्मगुरु, गृहमंत्री अमित शाह को लेकर दिया ये बयान

NRC पर भ्रम पैदा करने के पीछे है राजनीतिक मंशा
एनआरसी पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आधार पर कानूनी प्रक्रिया चल रही है. अभी शुरुआती प्रक्रिया है, उसके बाद रजिस्टर फाइनल होगा. फिर कोर्ट में जाएंगे. हर व्यक्ति को मौका मिलेगा कि वह अपनी नागरिकता के प्रमाण दे सकें. इसमें न लाभ की जरूरत है, न भ्रांति की जरूरत है. जो लोग भ्रांति पैदा कर रहे हैं, उनकी निश्चित रूप से इसके पीछे राजनीतिक मंशा है.

इसे भी पढ़ें- NRC भारत का आंतरिक मसला, शेख हसीना को दिक्कत नहीं : भाजपा प्रवक्ता

NRC पर भ्रम फैलाना बंद करें
विदेशी घुसपैठियों के जनसंख्या को कोई भी देश नजरअंदाज नहीं कर सकता, भारत भी नहीं करेगा. इसलिए जो लोग भ्रम फैला रहे हैं, वो भ्रम फैलाना बंद करें, जिसकी पुश्तें हिंदुस्तान में रह रही हैं वह तो हिंदुस्तान का ही नागरिक है, उसकी नागरिकता के अधिकारों की रक्षा होगी. इस उपचुनाव में सपा का परचम लहराने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम लोग चुनावी चौपाल करते हैं और टीवी वाले, अखबार वाले, चुनाव चौपाल की चकल्लस करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details