रामपुर : मुख्तार अब्बास नकवी हुनर हाट का निरीक्षण करने रामपुर पहुंचे. निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता शुरु ही की थी कि छत पर लगी हुई सीलिंग की प्लेटें उनके सुरक्षाकर्मियों पर गिरने लगी, जिसके बाद अफरातफरी शुरू हो गई. हालांकि इस हादसे में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बाल-बाल बच गए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के सिर पर मामूली चोट आई है.
जनपद रामपुर में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है. यह हुनर हाट 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा. इस हुनर हाट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अपने 4 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दोपहर 2:30 बजे रामपुर पहुंचे. रामपुर पहुंचकर उन्होंने हुनर हाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद वह कॉन्फ्रेंस रूम में गए. उन्होंने प्रेस वार्ता शुरू ही की थी कि अचानक छत की सीलिंग की प्लेटें उनके पीछे खड़े सुरक्षाकर्मियों पर गिर गई, जिससे कई सुरक्षाकर्मियों और कई भाजपा कार्यकर्ताओं के सिर पर मामूली चोट भी लगी, लेकिन कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास बाल-बाल बच गए. कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख और जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी और जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ भी मौजूद थे.