उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता आजम खान पर एक और मुकदमा दर्ज - उत्तर प्रदेश खबर

case filed against azam khan
सपा नेता आजम खान पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Mar 15, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 7:48 PM IST

11:57 March 15

सपा सांसद आजम खां के खिलाफ शत्रु संपत्ति कब्जा करने के मामले में एक और रिपोर्ट दर्ज की गई है.

जानकारी देते अपर जिलाधिकारी जगदंबा प्रसाद गुप्ता.

रामपुर:सपा नेता आजम खां पर शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है. आजम खां के जौहर ट्रस्ट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ट्रस्ट की 66 हेक्टेयर जमीन के सीलिंग में आने की संभावना है, जिससे ट्रस्ट की जमीन सरकारी घोषित हो सकती है. जौहर पर ट्रस्ट द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगा है. इसके लिए एसडीएम सदर ने जौहर ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव को नोटिस भेजा गया है.  

अपर जिलाधिकारी जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कस्टोडियन की एक और जमीन यूनिवर्सिटी में पाई गई है. 1184 नंबर 1430 वर्ग मीटर की जमीन है और वह यूनिवर्सिटी के अंदर है. उसको लेकर पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज ऐक्ट 2/3 तथा आईपीसी की धारा 447 में एफआईआर दर्ज किया गया है. सपा सांसद आजम खान पर पूर्व में 88 मुकदमे दर्ज हैं. कुल मिलाकर अबतक 90 मुकदमे उनपर दर्ज किए जा चुके हैं.

Last Updated : Mar 15, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details