रामपुर:सपा के कद्दावर नेता आजम खां के साथ-साथ अब उनके करीबी और सहयोगियों के खिलाफ भी अब मुकदमे दर्ज होने का सिलसिला शुरू हो गया है. आजम खां के बेहद करीबी माने जाने वाले नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन, सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और संबंधित थाने में तत्कालीन एसओ रहे आले हसन सहित 10 लोगों के खिलाफ थाना गंज में एक महिला ने लूटपाट और मकान तोड़ने का मुकदमा दर्ज कराया है.
रामपुर: आजम खां के करीबी 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के रामपुर में सपा सांसद आजम खां के 10 करीबियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता का आरोप है, आजम खां के करीबियों ने उसके बने हुए मकान को बुल्डोजर से गिरवा दिया था.
जानें पूरा मामला-
रामपुर के मोहल्ला घेर मीरबाज़ खान का निवासी नसीब जहां ने आजम खां के करीबी 10 सपा नेताओं के खिलाफ थाना गंज में मुकदमा दर्ज कराया है. नसीब जहां के मुताबिक साल 2014 में डूंगरपुर पर उसने अपनी सारी जमा पूंजी लगाकर एक प्लॉट खरीदा था. उस पर मकान बनाया था. रात को 9:00 बजे 8 से 10 लोग उसके मकान पर आए और उसको मकान से पूरे परिवार सहित बाहर निकाल कर उसके मकान में लूटपाट की.
पीड़िता का आरोप- बुल्डोजर से गिराया गया मेरा मकान
पीड़िता नसीब जहां के मुताबिक उसके मकान को बुल्डोजर से गिरा दिया गया. इस मामले में पीड़िता ने 8 से 10 लोगों में पूर्व सीओ अली हसन खां, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अज़हर अहमद खां और पूर्व सपा के जिला अध्यक्ष उमेंद्र सिंह चौहान सहित 10 लोगों के खिलाफ थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है. बरहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.