रामपुर: जिले के शाहबाद गेट स्थित चौराहे पर आयोजित जनसभा में मुस्लिम समाज के लोगों की भारी मौजूदगी से गदगद कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने सांसद आजम खां पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान वह सपा, बसपा और कांग्रेस को फुंका हुआ ट्रांसफार्मर बताने से भी नहीं चूके. जनसभा में पूर्व सांसद जयप्रदा, राज्यमंत्री महेश गुप्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
आजम खां पर जमकर बरसे कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना. सपा-बसपा-कांग्रेस फुंका हुआ ट्रांसफार्मर
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मैं आपसे अपील करने आया हूं कि यह सपा, बसपा और कांग्रेस सब फुंके हुए ट्रांसफार्मर हैं. इनसे अगर आप अपने तार जोड़ेंगे तो न आपका बल्ब जलेगा न आपका पंखा चलेगा. भारतीय जनता पार्टी चालू ट्रांसफार्मर है. अगर आप इससे अपने तार जोड़ेंगे तो आपका बल्ब भी जलेगा, आपका पंखा भी चलेगा और आपका पंप भी चलेगा.
बीजेपी प्रत्याशी के लिए की वोट अपील
उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी भारत भूषण के लिए वोट अपील करते हुए कहा कि जितने भी जुल्म और सितम रामपुर के लोगों पर हुए हैं, उन सारे जुल्मों का अंत होगा. उनके लिए यही सबक होगा और उनके जुल्मों का यही जवाब होगा, जो उन्होंने रामपुर की जनता के आशीर्वाद के बाद पेश किए हैं.
ये भी पढ़ें-सड़कों की दुर्दशा देख भड़के CM योगी, PWD को 15 नवंबर तक गड्ढामुक्त करने के दिए निर्देश
जया प्रदा ने साधा निशाना
वहीं पूर्व सांसद जयाप्रदा ने भी आजम खां पर अपने तंज भरे अंदाज में निशाना साधा. जयाप्रदा ने कहा कि इतनी तादाद में आप सब लोग यहां आए हैं. मैं अल्लाह ताला से यही दुआ करुंगी कि मेरा अगला जन्म हो तो रामपुर में ही हो. जयाप्रदा ने आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सांसद जीता है क्या उसने पांच महीने में कभी आपका हाल-चाल जाना है. वह जा रहे हैं और जहां मंच होता है उस मंच पर रोते हुए आंसू बहा रहे हैं. जयाप्रदा ने कहा मैं आजम खां से पूछना चाहती हूं कि क्यों रो रहे हो आप भाई साहब.