रामपुर: कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को रामपुर पहुंचे थे. रविवार को मुख्तार अब्बास नकवी ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. वे मिलक तहसील में आयोजित किसान चौपाल में शामिल हुए. इस दौरान नकवी ने किसानों से बात की. उन्होंने नए कृषि कानून से किसानों को होने वाले फायदे बताए.
रामपुर: कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किसानों से की बात
उत्तर प्रदेश के रामपुर में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किसानों को नए कृषि कानून के फायदे बताए. साथ ही हाथरस मामले के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया.
कैबिनेट मंत्री ने किसान चौपाल में आए किसानोंं के बीच जाकर पीएम नरेंद्र मोदी की नीयत को लेकर सवाल किया. उन्होंने किसानों से पूछा क्या वे प्रधानमंत्री की नीयत पर विश्वास करते हैं. इस पर बड़ी संख्या में लोगों ने हां में जवाब दिया. उन्होंने किसानों के साथ बैठकर भोजन भी किया और उसके बाद ट्रैक्टर चलाकर किसानों का दिल जीता. उनके साथ जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद रहे.
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्वास नकवी ने बिहार विधानसभा चुनाव पर भी बात की. उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाने जा रही है, जबकि गठबंधन को धराशाई करार दिया. हाथरस मामले के सवाल पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार दोषियों को कड़ी सजा दिलाएगी. उन्होंने कहा कि दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी जो इतिहास में नजीर बनेगी. आखिर में उन्होंने भारत माता जय के नारे भी लगाए.