उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की समस्या का जल्द होगा समाधान: कैबिनेट मंत्री - rampur news

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रामपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बाबे हयात और बाबे निजात गेट का नामकरण किया. इसके बाद उन्होने किसानों के मुद्दे पर बात की.

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

By

Published : Dec 7, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 3:40 PM IST

रामुपर: कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने गांधी समाधि पहुंच कर बाबे हयात और बाबे निजात गेट का नामकरण किया. अब इन गेटों को साहबज़ादा कर्नल यूनुस और कर्नल राफे खा के नाम से जाना जाएगा. यहां मुख्तार अब्बास नकवी ने गांधी जी की प्रतिमा का भी अनावरण किया.

मुख्तार अब्बास नकवी ने किसानों के मुद्दे पर की बात

रामपुर पहुंचे मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि "किसान आंदोलन के लेकर कहा कि जल्दी ही किसानों की समस्या का समाधान होगा. अन्नदाता हमारे लिए हमेशा श्रद्धा के पात्र हैं और पीएम मोदी ने हमेशा हमारे देश को कृषक प्रधान देश बनाने की दिशा में काम किया है. बीजेपी सरकार को 6 साल से ज्यादा हो रहा है, चाहे बजट दोगुना करने की बात हो रही हो, चाहे किसान को सम्मान निधि देने की बात, चाहे किसानों के फसल के बीमे की बात रही हो, चाहे बुजुर्ग किसानों को पेंशन देने की बात रही हो, एक लंबी श्रृंखला है कि किसानों और कृषि को प्राथमिकता देकर मोदी सरकार ने काम किया है."

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि "हमारे देश के किसान भाइयों में शायद किसी ने कन्फ्यूजन पैदा किया है. ऐसे कन्फ्यूजन दूर होंगे और जल्द ही सब कुछ ठीक होगा. देश की सीमाओं पर देश की सुरक्षा के लिए लड़ाई हुई उनका अहम योगदान रहा है उन्होंने शहादत दी है. मौलाना अबुल कलाम आजाद जो रामपुर के पहले सांसद थे शिक्षा मंत्री थे. आजादी की लड़ाई के अग्रणी सेनानी थे. उनका कहीं भी जिक्र नहीं था नामोनिशान तक नहीं था. अब वक्त खत्म हो गया है. जब वह खानदानी सियासत और पानदानी विरासत चलती है अब खानदानी सियासत और पानदानी विरासत के दिन लद चुके हैं."

Last Updated : Dec 7, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details