उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जो हो रहा है, उस पर बात करें, जानिए ऐसा क्यों बोले मुख्तार अब्बास नकवी - cabinet minister mukhtar abbas naqvi in rampur

रामपुर के ऐतिहासिक गांधी समाधि स्थल पर बने शहीद स्मारक का रविवार को लोकार्पण किया गया. कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लाव लश्कर के साथ पहुंचकर शहीद स्मारक का लोकार्पण किया.

शहीद स्मारक का किया लोकार्पण.
शहीद स्मारक का किया लोकार्पण.

By

Published : Dec 27, 2020, 6:31 PM IST

रामपुर:कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज रामपुर के वीर शहीदों की याद में शहीद स्मारक का लोकार्पण किया. यह शहीद स्मारक गांधी समाधि स्थल पर रामपुर विकास प्राधिकरण ने बनाया है. इसी का रविवार को कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने लोकार्पण किया. इस दौरान जिले के तमाम आला अधिकारी और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रामपुर में शहीद स्मारक का लोकार्पण.
इस प्राधिकरण ने कराया है निर्माणरामपुर के ऐतिहासिक गांधी समाधि स्थल पर रामपुर विकास प्राधिकरण ने वीर शहीदों की याद में शहीद स्मारक का निर्माण कराया है. रविवार को कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचकर इसका लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. उनके साथ जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख और भाजपा के तमाम कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे.
शहीदों को किया याद.

'महान हैं हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी'

इस मौके पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसी ने क्या किया, इसके बारे में मुझसे मत पूछो. जो अभी हो रहा है, उस पर बात करो. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है. वे बहुत महान शख्सियत हैं. ये कोई आज पैदा नहीं हुए. इनके लंबे-लंबे इतिहास हैं. इसके बाद भी ये स्वतंत्रता सेनानी इतिहास के पन्नों से गायब थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details