उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बने 'डॉक्टर' - रामपुर समाचार

यूपी के रामपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Cabinet Minister Mukhtar Abbas) ने आला लगाकर एक डॉक्टर का चेकअप किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.

By

Published : Sep 17, 2021, 5:04 PM IST

रामपुरःदो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जिले में पहुंचे कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Cabinet Minister Mukhtar Abbas) थोड़ी देर के लिए डॉक्टर की भूमिका निभाई. वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन करने के बाद कैबिनेट मंत्री ने स्टेथसकोप यानी आला लगाकर एक डॉक्टर को चेक किया, उनका ये रूप देखकर लोग हैरान हो गये. इस दौरान कैबिनेट मंत्री काफी खुश नजर आए, ऐसा लगा कि वह डॉक्टर बनना चाहते थे और राजनेता बन गए.

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शुक्रवार को धमोरा स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज सेवा सप्ताह के रूप मनाया जा रहा है. इसी के उपलक्ष्य में आज लगभग 80 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन का कार्यक्रम पूरा हो जाएगा. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कोरोना का कहर किसी विश्व युद्ध से कम नहीं था. 100 साल बाद इतनी बड़ी आपदा आई है. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा भारत और भारत की जनता सुरक्षित हाथों में है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना : आज 1.66 करोड़ से अधिक टीके लगे, अक्टूबर में एक बिलियन की संभावना


कैबिनेट मंत्री ने ने कहा कि आज क्रिमिनल, आराजक तत्व और गुंडे पुलिस कस्टडी में है. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता थी, प्राथमिकता है और प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि भारत सुरक्षित हाथों में है. इस दौरान मंत्री के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला अधिकारी सहित तमाम जिले के आला अधिकारी और भाजपा के नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details