उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: कैबिनेट मंत्री ने गरीबों को आवास के दिये प्रमाण पत्र - कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

उत्तर प्रदेश के रामपुर में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और जल संचय राज्य मंत्री ने 26 जनवरी को गरीब बेसहारा लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन के प्रमाण पत्र दिए.

etv bharat
गणतंत्र दिवस पर बेसहारा और गरीबों को कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन के प्रमाण पत्र दिए

By

Published : Jan 26, 2020, 7:48 PM IST

रामपुर: कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और जल संचय राज्यमंत्री बलदेव सिंह ने 26 जनवरी के उपलक्ष्य में विकास भवन में गरीब बेसहारा लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन के प्रमाण पत्र दिए. गरीब बेसहारा लोग आवास के प्रमाण पत्र पाकर उत्साहित दिखे. उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया. साथ ही कैबिनेट मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया. इस दौरान स्कूली छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की. इस मौके पर जिलाधिकारी सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

गणतंत्र दिवस पर गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र दिए गए.
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार समावेशी विकास और सर्व स्पर्शी विकास के संकल्प के साथ मजबूती के साथ काम कर रही है. चाहे वे लड़कियों के सशक्तिकरण के सम्मान का विषय हो या गरीबों आवास दिलाने का हो. हमारी सरकार बिजली, सड़क, पानी इसकी मूलभूत सुविधाओं की दिशा में काम कर रही है. रामपुर में भी गांव तक बिजली पहुंचाने का काम हुआ है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों तक आवास पहुंचे.

हमारी केंद्र की सरकार हो या राज्य सरकार. उनकी यही इच्छा है कि पात्र लोगों को ईमानदारी से लाभ मिले. जिला रामपुर योजनाओं के लिए अग्रसर रहा है. सरकार की सभी योजनाओं का लाभ रामपुर को मिल रहा है.
बलदेव सिंह, राज्यमंत्री, जल संचय

ABOUT THE AUTHOR

...view details