रामपुर:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मचे घमासान के बीच राजनैतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में जुट गई हैं. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो दिग्गज नेता शमसुद्दीन राईनी और गिरीश चंद्र रामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बूथ स्तर पर पार्टी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चुनाव को लेकर चर्चा की.
शमसुद्दीन राईनी ने बीजेपी पर निशाना साधते कहा कि इस सरकार ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है. कोरोना में मरने वाले लोगों को योगी सरकार में कफन तक नहीं मिला.
बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश शमसुद्दीन राईन और गिरीश चंद्र जो कि नगीना के सांसद हैं और बरेली मुरादाबाद के प्रभारी हैं. ये दोनों नेता आज रामपुर पहुंचे. जहां इन्होंने चुनाव को लेकर बूथ स्तर की तैयारियों का जायजा लिया.