रामपुर : जिले के स्वार थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक युवक ने अपने चचेरे भाई पर गोली चला दी. इससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें :इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर' का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
मामूली विवाद चल रहा था
मामला स्वार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नानकार रानी का है. सिराज और उसके चचेरे भाई दानिश के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई. आरोप है कि विवाद इतना बढ़ा कि शुक्रवार शाम सिराज ने दानिश को गोली मार दी. गोली लगने से दानिश की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सिराज मौके से भाग निकला.
परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी भाई की तलाश में दबिश दी जा रही है.